Ukraine को एफ-16 विमान देगा अमेरिका

Last Updated 19 Aug 2023 08:27:42 AM IST

नीदरलैंड के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका ने उनके देश को यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करने के लिए मंजूरी दे दी है।


Ukraine को एफ-16 विमान देगा अमेरिका

नीदरलैंड के रक्षा मंत्री कजसा ओलोनग्रेन ने ‘एक्स’(पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘मैं यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति का रास्ता साफ करने संबंधी अमेरिका के निर्णय का स्वागत करता हूं। यह हमें यूक्रेन के पायलटों को प्रशिक्षण देने की मंजूरी देता है।’

उन्होंने कहा, अगला कदम क्या होगा, इस पर निर्णय के लिए हम यूरोपीय साझेदारों के साथ निकट संपर्क में हैं। यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध में लड़ाई को और प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक लडाकू विमान दिए जाने की लगातार मांग करता रहा है। युद्धक विमानों की आपूर्ति के अतिरिक्त यूक्रेन के सहयोगी देशों को उसके पायलटों को भी प्रशिक्षण देने की जरूरत होगी। अमेरिका का कहना है कि रूस से मुकाबला करने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमान अहम हैं।

यूक्रेन की मदद कर रहे पश्चिमी गठबंधन में नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, लक्समबर्ग, नॉव्रे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्वीडन और ब्रिटेन शामिल हैं। नीदरलैंड ने जुलाई में कहा था कि वह यूक्रेन के पायलटों को एफ-16 लड़ाकू विमान के लिए जरूरी प्रशिक्षण देगा।

मध्य मास्को के ऊपर ड्रोन मार गिराया गया

रूस के वायु रक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह मध्य मास्को के ऊपर एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया जिसके कुछ टुकड़े एक प्रदर्शनी केंद्र पर गिर गए। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ड्रोन को सुबह चार बजे मार गिराया गया और इसके टुकड़ों से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

मेयर सग्रेई सोब्यानिन ने बताया कि ड्रोन के टुकड़े मास्को शहर के वाणिज्यक एवं कार्यालय परिसर के पास स्थित एक्सपो-सेंटर पर गिरे। वाणिज्यक एवं कार्यालय परिसर को पिछले महीने में ड्रोन से दो बार निशाना बनाया गया है। संबंधित क्षेत्र क्रेमलिन के चार किलोमीटर पश्चिम में है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने नवीनतम हमले को ‘कीव शासन का एक और आतंकी हमला’ करार दिया।

रूस-यूक्रेन युद्ध में शामिल नहीं होगा बेलारूस

 बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा है कि जब तक यूक्रेन के लोग राज्य की सीमा पार नहीं करेंगे, बेलारूस यूक्रेन में सशस्त्र युद्ध में भाग नहीं लेगा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लुकाशेंको ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में मीडिया से कहा, अगर यूक्रेनियन हमारी सीमा पार नहीं करते हैं, तो हम इस युद्ध में कभी भाग नहीं लेंगे, लेकिन हम हमेशा रूस की मदद करेंगे।

बेलारूसी राष्ट्रपति ने उन रिपोर्टों का भी खंडन किया कि मॉस्को मिन्स्क को यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान में भाग लेने के लिए मना रहा है। इस बीच लुकाशेंको ने कहा कि युद्ध को टाला जा सकता था और इसे खत्म करना अब भी संभव है। उन्होंने कहा कि किसी भी शांति वार्ता को बिना किसी पूर्व शर्त के आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

एपी/आईएएनएस)
द हेग/मॉस्को/मिन्स्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment