चीन, पाकिस्तान व ईरान ने पहली बार की आतंकवाद विरोधी वार्ता

Last Updated 08 Jun 2023 12:33:03 PM IST

चीन, पाकिस्तान और ईरान ने बीजिंग में अपनी पहली आतंकवाद-रोधी वार्ता आयोजित की, जो इस क्षेत्र में नए गठबंधन का संकेत देती है, इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय ने इसकी पुष्टि की।


चीन, पाकिस्तान व ईरान ने पहली बार की आतंकवाद विरोधी वार्ता

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यालय ने एक बयान जारी कर मंगलवार को बीजिंग में महानिदेशक स्तर पर आतंकवाद और सुरक्षा पर पाकिस्तान-चीन-ईरान त्रिपक्षीय परामर्श की पहली बैठक की पुष्टि की।

अब्दुल हमीद, महानिदेशक (आतंकवाद-विरोधी), पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय, चीन के विदेश मंत्रालय के विदेश सुरक्षा मामलों के विभाग के महानिदेशक बाई टियान और सैयद रसूल मोसावी, विदेश मंत्री के सहायक और दक्षिण एशिया के महानिदेशक, विदेश मंत्रालय ईरान ने अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

बयान में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडलों ने क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति, विशेष रूप से क्षेत्र द्वारा सामना किए जा रहे आतंकवाद के खतरे पर विस्तृत चर्चा की।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि वार्ताकारों ने आतंकवाद और सुरक्षा पर त्रिपक्षीय परामर्श को संस्थागत बनाने का फैसला किया।

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक अलग बयान में यह भी कहा गया है कि तीनों देशों ने क्षेत्रीय आतंकवाद-विरोधी स्थिति पर गहराई से विचार-विमर्श किया और नियमित आधार पर बैठक आयोजित करने का फैसला किया।

गौरतलब है कि बीजिंग ने हाल ही में सऊदी अरब और ईरान के बीच एक ऐतिहासिक समझौता किया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि सऊदी अरब और ईरान के बीच मेल-मिलाप ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली को बढ़ावा दिया।

कई पर्यवेक्षकों का मानना है कि चीन, पाकिस्तान, ईरान, सऊदी अरब और रूस स्वाभाविक सहयोगी हैं, क्योंकि द्विध्रुवीय दुनिया में उनके हित तेजी से परिवर्तित हो रहे हैं।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment