Bangladesh : Truck और Pickup Van में आमने-सामने की टक्कर, 14 लोगों की मौत

Last Updated 07 Jun 2023 05:05:04 PM IST

बांग्लादेश के सिलहट जिले में बुधवार को ट्रक और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।


Truck और Pickup Van में आमने-सामने की टक्कर, 14 लोगों की मौत

सिलहट के दक्षिण सूरमा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मोहम्मद अबुल हुसैन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि सभी मृतक मजदूर थे। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ।

अधिकारी के अनुसार, सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

मुख्य रूप से जर्जर राजमार्गों, खराब रखरखाव वाले वाहनों, चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और यातायात विभाग की निगरानी की कमी के कारण बांग्लादेश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसलिए यहां मृत्यु दर सबसे अधिक है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में ईद-उल-फितर त्योहार के दौरान 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 304 सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 328 लोग मारे गए हैं और 565 अन्य घायल हो गए।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment