जयशंकर ने ब्राजील, ईरान और यूएई के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शुक्रवार को यहां ‘फ्रेंड्स ऑफ ब्रिक्स’ (Friends of Bricks) की बैठक से इतर ब्राजील, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अपने समकक्षों से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
जयशंकर ने ब्राजील, ईरान और यूएई के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की |
जयशंकर यहां ब्रिक्स समूह के एक सम्मेलन में भाग लेने आए हैं।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिक्स बैठक के मौके पर ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा से मिलकर अच्छा लगा। ब्रिक्स, आईबीएसए, जी20 और संयुक्त राष्ट्र के ढांचे में हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। हमारी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए मिलकर काम करने को उत्साहित हूं।’’
Great to meet FM Mauro Vieira of Brazil on sidelines of the BRICS meeting.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 2, 2023
Discussed advancing our cooperation in the BRICS, IBSA, G20 and UN frameworks.
Look forward to working together on deepening our strategic partnership. pic.twitter.com/DtNR3tHrWl
जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुलाहियान से भी मुलाकात की और ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित ब्रिक्स ब्लॉक के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन पर विचार-विमर्श किया।
उन्होंने ट्वीट किया, “फ्रेंड्स ऑफ ब्रिक्स’ की बैठक के मौके पर ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुलाहियान के साथ एक अच्छी बैठक हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उन्हें और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।”
A good meeting with FM @Amirabdolahian of Iran on sidelines of Friends of BRICS gathering.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 2, 2023
Reviewed our bilateral ties and discussed ways of strengthening them further, with particular emphasis on Chabahar port.
Also exchanged views on BRICS and SCO. pic.twitter.com/nEvdaxR6yL
इससे पहले, जयशंकर ने यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद बिन सुल्तान अल नाहयान से मुलाकात की।
| Tweet |