PM Modi Us Visit: पीएम मोदी दूसरी बार करेंगे अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित

Last Updated 03 Jun 2023 09:37:20 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आगामी अमेरिकी यात्रा के दौरान दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अमेरिकी कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए दिए गए निमंत्रण के पत्र को शेयर करते हुए इसे भारत के लिए एक दुर्लभ सम्मान करार दिया है। मालवीय ने ट्वीट कर कहा, यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

अमेरिकी कांग्रेस ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 जून,2023 को कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है। पत्र में भारत और अमेरिका के संबंधों का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी द्वारा सात साल पहले अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि उस ऐतिहासिक संबोधन ने एक स्थायी प्रभाव छोड़ा और साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती को बहुत गहरा कर दिया ।

पत्र में यह आशा व्यक्त की गई है कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच अधिक से अधिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा और दोनों देश अपने लिए एवं दुनिया के लिए उज्‍जवल भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

 

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment