Russia Ukraine War : रूस का कीव पर मिसाइलों से जबरदस्त हमला, दो बच्चों की मौत

Last Updated 01 Jun 2023 11:47:34 AM IST

यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kiev) को निशाना बनाकर किए गए एक मिसाइल हमले (Missile Attack) में दो बच्चों और एक वयस्क की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।


कीव में मिसाइल हमले में दो बच्चों की मौत (फाइल फोटो)

यूक्रेन (Ukraine) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बुधवार रात हुए हमले के बाद शहर के पूर्वी देसन्यांस्की जिले (Eastern Desnyansky district) में दो बच्चों की मौत बताई गई है।

अधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों और घायलों का ब्योरा प्रारंभिक सूचना पर आधारित है।

रूस (Russia) यूक्रेन की राजधानी पर नियमित रूप से मिसाइलों और ड्रोन से हवाई हमले करता रहा है, आमतौर पर रात के समय।

30 मई को लगातार तीसरे दिन कीव पर हमला (Russia attack on Kiev) किया गया।

कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको (Kyiv Mayor Vitali Klitschko) ने हमले को बड़ा बताते हुए लोगों से आश्रयों को नहीं छोड़ने का आग्रह किया था।

मई में कीव पर यह 17वां हमला था।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment