America में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या
Last Updated 30 May 2023 10:28:51 AM IST
फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय मूल के 21 वर्षीय एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। खलीज टाइम्स ने बताया कि केरल (Kerala) के कोल्लम जिले )Kollam Distt) के रहने वाले जूड चाको (Jude Chacko) को रविवार (स्थानीय समय) पर काम से लौटते समय गोली मार दी गई थी।
अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या |
उनके माता-पिता 30 साल पहले अमेरिका चले गए थे।
पुलिस अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्ट-टाइम काम करने वाले छात्र चाको पर लूट के प्रयास के दौरान दो लोगों ने किया हमला।
उसका अंतिम संस्कार शनिवार को फिलाडेल्फिया के मलंकारा कैथोलिक चर्च में होने की संभावना है।
इसके पहले इस साल अप्रैल में, आंध्र प्रदेश के एक 24 वर्षीय छात्र साईश वीरा की ओहियो में एक फ्यूल स्टेशन पर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
| Tweet |