Pakistan सरकार ने PTI के नौ नेताओं के राजनयिक Passport रद्द किए

Last Updated 27 May 2023 04:43:37 PM IST

पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नौ नेताओं के राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं। समा टीवी ने बताया कि पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी, असद उमर, आजम स्वाति, परवेज खट्टक, अली अमीन गंडापुर, फारुख हबीब, औन अब्बास, जरताज गुल और अली मुहम्मद खान के पासपोर्ट रद्द किए गए हैं।


Pakistan सरकार ने PTI के नौ नेताओं के राजनयिक Passport रद्द किए

इसके अलावा, इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी के सहयोगी शेख राशिद अहमद का राजनयिक पासपोर्ट भी निलंबित कर दिया गया है।

सरकार ने खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को भड़की हिंसा और आगजनी को लेकर पीटीआई के कई नेताओं और समर्थकों को हिरासत में लेकर पीटीआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

तब से पीटीआई के दर्जनों नेताओं ने पार्टी और राजनीति को पूरी तरह से छोड़ दिया है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment