इस्रइल के पीएम कोरोना संक्रमित, भारत दौरा संशय में

Last Updated 29 Mar 2022 06:13:41 AM IST

इस्रइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उनके मीडिया सलाहकार ने यह जानकारी दी।


इस्रइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट

बेनेट (50) का तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक भारत की यात्रा करने का कार्यक्रम है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या उनकी यात्रा रद्द की जाएगी। बेनेट के कार्यालय ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और वह घर से काम जारी रखेंगे।

बयान में कहा गया, बेनेट रक्षामंत्री बेनी गैंट्ज, आंतरिक सुरक्षा मंत्री उमर बारलेव, इस्रइल रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टाफ अवीव कोहावी, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार, पुलिस प्रमुख कोबी शबताई और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कल रात हुए आतंकी हमले संबंधी घटनाओं की समीक्षा करेंगे।
हादेरा में रविवार को एक आतंकी हमले में दो इस्रइली पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और कुछ अन्य लोग घायल हुए थे। बेनेट ने हादेरा में एक बैठक में भाग लिया था, लेकिन आधिकारिक रूप से जारी तस्वीर में वह मास्क पहने दिखाई दिए थे।

‘द टाइम्स ऑफ इस्रइल’ ने बताया, इससे पहले बेनेट ने रविवार को यहां अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी और उस समय उन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था। इसके बाद ब्लिंकन ने नेगेव शिखर सम्मेलन के लिए इस्रइल के दक्षिण में उड़ान भरने से पहले फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बातचीत की थी।

ब्लिंकन ने नेवेद शिखर सम्मेलन में संयुक्त अरब अमीरात के विदेशमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद, बहरीन के विदेशमंत्री डा. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जायानी, मोरक्को के विदेशमंत्री नासिर बौरिता और मिस्र के विदेशमंत्री समेह शौकरी से मुलाकात की।

भाषा
यरूशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment