फिलीपींस की जेल तोड़ने की कोशिश में 4 कैदियों की हुई मौत
Last Updated 26 Sep 2021 05:27:08 PM IST
जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि फिलीपींस के सुरीगाओ डेल सुर प्रांत की एक जेल से भागने की कोशिश कर रहे चार कैदियों की रविवार को हुई गोलीबारी में मौत हो गई।
फिलीपींस की जेल तोड़ने की कोशिश में 4 कैदियों की हुई मौत |
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जेल प्रबंधन और दंड ब्यूरो ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब कम से कम 11 कैदियों ने जेल कर्मियों को बंधक बना लिया था।
ब्यूरो ने कहा कि कैदी कथित तौर पर गेट पर जेल कर्मियों की आग्नेयास्त्रों को ले गए और जेल प्रहरियों पर गोलियां चलाने के लिए उनका इस्तेमाल किया।
कैदियों में से एक ने एक जेल प्रहरी को चाकू भी मारा।
घटना की जांच की जा रही है।
| Tweet |