पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विस्फोट, 4 सुरक्षाकर्मी की मौत
Last Updated 26 Sep 2021 05:07:08 PM IST
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक विस्फोट में चार सुरक्षाकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विस्फोट, 4 सुरक्षाकर्मी की मौत |
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, घटना शनिवार को हुई जब अर्धसैनिक बलों के फ्रंटियर कॉर्प्स का वाहन हरनाई जिले में सड़क के किनारे लगाए गए विस्फोटकों से टक्करा गई, जिसके बाद धमाका हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के वक्त वाहन इलाके में नियमित गश्त पर था।
विस्फोट के बाद, बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया।
पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
| Tweet |