बीएलए ने ली उस बम हमले की जिम्मेदारी, 4 पाक सैनिकों की हुई थी मौत

Last Updated 26 Sep 2021 06:03:06 PM IST

बलूच लिबरेशन आर्मी ने उस बम हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें बलूचिस्तान में पाकिस्तान के चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।


बीएलए ने ली उस बम हमले की जिम्मेदारी

हरनाई जिले के खोसाट इलाके में फ्रंटियर कोर के एक वाहन पर हुए बम धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एफसी वाहन को सफर बैश इलाके में निशाना बनाया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एफसी के जवान अपनी गश्त ड्यूटी कर रहे थे और जब उनका वाहन सफर बाश इलाके में पहुंचा, तो तात्कालिक विस्फोटक उपकरण बंद हो गया, जिससे चार सैनिकों की मौत हो गई और दो अधिकारी घायल हो गए।



सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

मारे गए सुरक्षाकर्मियों की पहचान हुसैन रहमत, मुहम्मद सलीम, माजिद फरीद और जाकिर के रूप में हुई है। घायलों में कैप्टन ओवैस और लेफ्टिनेंट लुकमान भी थे।

वहीं शुक्रवार को आवारन जिले में हुए एक हमले में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment