PM Modi in US: न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, आज UNGA की मीटिंग में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका यात्रा का पहला चरण राजधानी वाशिंगटन में पूरा करने के बाद शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे।
न्यूयॉर्क पहुंचे मोदी, आज UNGA की मीटिंग में लेंगे हिस्सा |
मोदी ने आज ट्वीट कर कहा, ‘न्यूयार्क सिटी पहुंच गया हूं। शाम साढ़े छह बजे (भारतीय समयानुसार) यूएनजीए को संबोधित करूंगा।’ उन्होंने शुक्रवार को यहां अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक की और फिर दोपहर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और जापान व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ हिन्द प्रशांत क्षेत्र को लेकर गठित चतुष्कोणीय फ्रेमवर्क (क्वाड) की पहली रूबरू शिखर बैठक में भाग लिया।
Landed in New York City. Will be addressing the UNGA at 6:30 PM (IST) on the 25th. pic.twitter.com/CUtlNZ83JT
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2021
मोदी ने क्वाड की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये जिनमें आतंकवाद एवं मजहबी कट्टरवाद से मुकाबला, जलवायु परिवर्तन, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, कोविड महामारी से मुकाबला, हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा आदि मुद्दे प्रमुख थे।
प्रधानमंत्री ने एक समान अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रोटोकॉल बनाये जाने का प्रस्ताव किया जिनमें कोविड टीकाकरण के प्रमाणपत्रों की परस्पर मान्यता शामिल है। इस प्रस्ताव को क्वाड के अन्य सदस्यों ने भी सराहा।
मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया जिसे श्री बिडेन ने स्वीकार करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
| Tweet |