अफगानिस्तान के 19 अवैध अप्रवासी इस्तांबुल में हिरासत में लिए गए

Last Updated 21 Sep 2021 04:18:40 PM IST

तुर्की के सुरक्षा बलों ने देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में 19 अवैध अफगान प्रवासियों को हिरासत में लिया है।


अफगानिस्तान के 19 अवैध अप्रवासी इस्तांबुल में हिरासत में लिए गए

डेमिरोरेन समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस्तांबुल नगरपालिका पुलिस इकाइयों ने सोमवार को शहर के यूरोपीय हिस्से में सुल्तानगाजी जिले में संदेह के आधार पर एक वैन को रोका।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि टीमों ने अप्रवासियों को वाहन के अंदर पाया और पुलिस बलों को सूचित किया।

इन अप्रवासियों ने कथित तौर पर इस्तांबुल से लगभग 240 किमी दूर उत्तर-पश्चिमी सीमावर्ती प्रांत एडिरने में जाने की कोशिश की, ताकि वे ग्रीस में जा सकें।

तुर्की, यूरोप जाने के रास्ते में शरण चाहने वालों के लिए एक प्रमुख पारगमन बिंदु, तालिबान द्वारा पिछले महीने के अधिग्रहण के बाद देश से भागने वाले अफगान शरणार्थियों की आमद देखी जा रही है।



देश 40 लाख से लाख शरणार्थियों की मेजबानी करता है, जिसमें इसकी सीमाओं के भीतर, ज्यादातर इस्तांबुल में 36 लाख सीरियाई शामिल हैं।

आईएएनएस
इस्तांबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment