तंजानिया की राष्ट्रपति ने पहली महिला रक्षा मंत्री को किया नियुक्त

Last Updated 14 Sep 2021 02:21:26 PM IST

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने स्टरगोमेना लॉरेंस टैक्स को पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला रक्षा मंत्री नियुक्त किया है।


तंजानिया की राष्ट्रपति ने पहली महिला रक्षा मंत्री को किया नियुक्त

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को स्टेट हाउस में राष्ट्रपति संचार निदेशालय के हवाले से बताया कि टैक्स को एलियास क्वांडिकवा की जगह पर रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है जिनकी मौत हो गई थी।

टैक्स, दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय (एसएडीसी) के पहले और एकमात्र कार्यकारी सचिव के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं, जो 1992 में राजनीतिक, सामाजिक-आर्थिक और सुरक्षा सहयोग और इसके 16 सदस्यों के बीच एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए स्थापित एक अंतर-सरकारी संगठन है।

आईएएनएस
दार एस सलाम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment