आतंकवादी लोकतंत्र में भरोसे को डिगाने में असफल रहे : जानसन

Last Updated 12 Sep 2021 02:37:17 AM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने शनिवार को कहा कि अमेरिका पर 9/11 के हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर से भरोसा डिगाने में असफल रहे।


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन (File photo)

उन्होंने यह बात 9/11 हमले की 20वीं बरसी के अवसर पर कही।

जानसन ने ट्विटर पर दिए संदेश में कहा कि आतंकवाद का खतरा संभवत: खत्म नहीं हुआ है, लेकिन लोगों ने ‘स्थायी भय’ के माहौल में रहने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘आज हम उन 2,977 लोगों को याद कर रहे हैं, जिन्हें 11 सितंबर, 2001 को हुए हमले में हमसे छिन लिया गया।’

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आतंकवादियों ने दुख और पीड़ा का बोझ डाला, लेकिन हम अब गत 20 साल के संदर्भ में देख सकते हैं कि वे हमारे आजादी और लोकतंत्र के प्रति विश्वास को डिगाने में असफल रहे हैं।’

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 20 साल पहले हुए हमले के पीड़ितों, बचे लोगों और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भेजे संदेश में 95 वर्षीय महारानी ने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना -मेरे परिवार और पूरे देश की ओर से- उन पीड़ितों, बचे लोगों और प्रभावित परिवारों के साथ है।

इसके साथ-साथ सबसे पहले बचाव कार्य करने गए बचाव कर्मियों के साथ भी।’’ महारानी ने कहा, ‘‘वर्ष 2010 में र्वल्ड ट्रेड सेंटर के स्थान पर किया गया दौरा मेरे स्मरण में अब भी ताजा है।

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment