ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन

Last Updated 04 Jul 2021 03:09:21 PM IST

आस्ट्रेलिया की नेशनल पार्टी के सीनेटर मैट कैनावन ने कहा है कि चीन ऑस्ट्रेलिया की स्वतंत्रता तथा भविष्य की समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा है।


ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन

उन्होंने स्काई न्यूज से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘हमारे समक्ष तीन सी की चुनौती है। पहला कोविड, दूसरा जलवायु परिवर्तन तथा तीसरे चीन की चुनौती हमारे समक्ष है।

उन्होंने कहा कि चीन हमारी अभिव्यक्ति, स्वतंत्रता और भविष्य की समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

उन्होंने कहा कि नेशनल पार्टी के नेता के साथ-साथ उप प्रधान मंत्री के तौर पर बारनाबाई जॉयस की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया कुछ प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा, विशेषकर चीन की नीति महत्वपूर्ण है।

उल्लेखनीय है कि  एशिया प्रशांत के दोनो मुल्कों के बीच पिछले एक साल के दौरान संबंध विशेष रूप से तनावपूर्ण रहे हैं।

गत वर्ष ऑस्ट्रेलिया ने चीन में कोरोना वायरस प्रकोप की वजहों को जानने के लिए एक स्वतंत्र जांच कराने का आग्रह किया।

इसके कुछ समय बाद चीन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए चार बड़ी ऑस्ट्रेलियाई फर्मों से गोमांस के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया।

वार्ता
कैनबरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment