दोषी विदेशी IS के आतंकवादियों को नहीं सौंपेगा इराक

Last Updated 27 Jun 2021 03:14:54 PM IST

इराकी न्याय मंत्रालय ने कहा कि देश में दोषी ठहराए गए विदेशी इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को तब तक प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा, जब तक कि वे इराकी जेलों में अपनी सजा काट नहीं लेते।


दोषी विदेशी IS के आतंकवादियों को नहीं सौंपेगा इराक

मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद लुआइबी ने शनिवार को आधिकारिक इराकी समाचार एजेंसी को बताया कि देश के आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों का प्रत्यर्पण नहीं किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि मानवाधिकार सिद्धांतों के संबंध में उनके देशों के राजदूतों को उनसे मिलने की अनुमति दी जाएगी।

लुआइबी ने कहा कि आईएस के विदेशी कैदियों पर कोई सटीक आंकड़े नहीं हैं, उन्होंने जोर देकर कहा कि इराकी संघीय सरकार की जेलों और कुर्दिस्तान के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में स्थित जेलों में उनकी बड़ी संख्या है।

हजारों विदेशी लड़ाके आईएस में शामिल हो गए, जिन्होंने 2014 में इराक और सीरिया के कुछ हिस्सों में एक स्व-घोषित साम्राज्य की स्थापना की।



हालांकि, दोनों देशों में आईएस की हार के बाद, समूह के सैकड़ों सदस्य और समर्थक या तो मारे गए या इलाकों पर कब्जा कर लिया गया।

इराकी न्यायपालिका ने सैकड़ों विदेशियों सहित आईएस के हजारों संदिग्ध आतंकवादियों पर मुकदमे चलाए हैं।

आईएएनएस
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment