जी-7 ने गरीब देशों को कोविड-19 टीके की एक अरब खुराकें मुहैया कराने का संकल्प लिया
Last Updated 13 Jun 2021 08:23:34 PM IST
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि सात अमीर देशों के समूह जी-7 ने दुनिया के गरीब देशों को कोविड-19 रोधी टीके की एक अरब खुराकें मुहैया कराने का संकल्प लिया है।
![]() जी-7 ने गरीब देशों को कोविड-19 टीके की एक अरब खुराकें मुहैया कराने का संकल्प लिया |
दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में रविवार को जी-7 के नेताओं के शिखर सम्मेलन के समापन पर जॉनसन ने कहा कि सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय ‘कोवैक्स’ पहल के जरिए टीकों की आपूर्ति की जाएगी।
इस प्रतिबद्धता के बावजूद वि स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनिया की कम से कम 70 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण और महामारी को समाप्त करने के लिए और 11 अरब खुराकों की जरूरत है।
| Tweet![]() |