इजराइल ने किया सीरिया पर हमला, 11 सैनिक मारे गए

Last Updated 10 Jun 2021 03:14:18 PM IST

मध्य और दक्षिणी सीरिया के इलाकों को निशाना बनाकर किए गए इस्राइली हमले में 11 सैन्यकर्मी मारे गए हैं। एक वॉर मॉनिटर ने इसकी सूचना दी है।


सीरिया में इजरायली हमले में 11 सैनिक मारे गए

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों में एक अधिकारी भी शामिल है। बुधवार को हुए इस हमले में होम्स प्रांत और राजधानी दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र और अन्य सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।

हताहतों के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन वॉर मॉनिटर ने कहा है कि हवाई हमले से इस पर जवाबी कार्रवाई की गई।

यह इजरायली हमला देश भर में सीरियाई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने वाली कार्रवाइयों में नवीनतम हैं।

द टाइम्स ऑफ इजराइल अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2011 में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली रक्षा बल ने सीरिया में सैकड़ों हमले शुरू किए हैं।



हालांकि हाल के महीनों में हमलों की गति काफी धीमी हो गई है, लताकिया में और कुनेत्रा के पास साइटों पर 5 और 6 मई को कथित तौर पर अंतिम हमले हुए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 मई को हुए हमले में एक नागरिक के मारे जाने की खबर है।

आईएएनएस
दमिश्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment