इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, माउंट मेरापी से निकला लावा

Last Updated 09 Jun 2021 04:13:46 PM IST

इंडोनेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी से लावा फूट पड़ा। इसकी जानकारी भूवैज्ञानिक आपदा प्रौद्योगिकी अनुसंधान और विकास केंद्र ने बुधवार को दी।


इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा

केंद्र के प्रमुख हानिक हुमैदा ने कहा, "गर्म लावों का पहला विस्फोट (स्थानीय समयानुसार) तड़के 3:16 बजे हुआ, जिसमें गरमागरम लावा 1,500 मीटर की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम में 129 सेकंड के लिए बह रहा था।"

मध्य जावा और योग्याकार्ता प्रांतों के बीच सीमा पर स्थित ज्वालामुखी अब तीसरे खतरे के स्तर की स्थिति में है।

केंद्र ने लोगों से ज्वालामुखी सामग्री के उत्सर्जन से बचने के लिए क्रेटर से तीन किमी के दायरे में खतरे के क्षेत्र में नहीं जाने का अनुरोध किया है।



अधिकारियों ने लोगों से लावा के प्रवाह और मेरापी से बहने वाली नदियों जैसे कुनिंग, बोयोंग, बेडोग, क्रासक, बेबेंग और पुतिह नदियों से बहने वाले गर्म लावों से बचने के लिए भी कहा।

आईएएनएस
जकार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment