पूर्वी यरूशलम में विरोध प्रदर्शन के दौरान अल जजीरा की पत्रकार गिरफ्तार

Last Updated 06 Jun 2021 06:58:50 PM IST

पूर्वी यरुशलम में शेख जराह के अरब इलाके में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कतर स्थित न्यूज चैनल अल जजीरा की महिला पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया।


पूर्वी यरूशलम में विरोध प्रदर्शन के दौरान अल जजीरा की पत्रकार गिरफ्तार

समाचार एजेंसी डीएपी के मुताबिक फिलीस्तीनी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) के जेवियर अबू ईद ने इजरायली पुलिस बलों पर शनिवार को टीवी पत्रकारों पर हमला करने और उनके इक्पीलमेंट नष्ट करने का आरोप लगाया।

इजरायली पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जब वे प्रदर्शन को खत्म की कोशिश कर रहे थे तब पत्रकार ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था और साथ ही उसने खुद की पहचान जाहिर करने से इनकार कर दिया था।

हालांकि, घटना के वीडियो फुटेज से पता चलता है कि पत्रकार गिवारा बुदेरी ने प्रेस लिखा हुए जैकेट पहन रखा था।

पुलिस के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव और पटाखों से हमाला किया।



अल जजीरा ने एक बयान में कहा कि पत्रकार को गिरफ्तारी के घंटों बाद हिरासत से रिहा कर दिया गया। टीवी चैनल ने कहा कि उसके एक कैमरामैन ने भी घटना के दौरान उसके उपकरण नष्ट किए जाने की बात कही है।

21 मई को इजरायल और गाजा पट्टी में हमास आंदोलन के बीच संघर्ष विराम के बाद भी शेख जराह में विरोध प्रदर्शन जारी है।

आईएएनएस
यरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment