नाइजीरिया में डाकुओं का हमला, 88 की मौत, कई घायल

Last Updated 06 Jun 2021 04:28:01 PM IST

नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी राज्य केबी में डाकुओं के हमलों में कम से कम 88 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।


नाइजीरिया में डाकुओं का हमला

राज्य पुलिस के प्रवक्ता नफीउ अबुबकर ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि डाकुओं ने राज्य के डैंको-वासागु स्थानीय सरकार क्षेत्र में आठ अलग-अलग समुदायों पर हमले किए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अबुबकर के हवाले से कहा, "शुरू में 66 शव बरामद किए गए थे, लेकिन अब जैसे कि मैं अब आपसे बात कर रहा हूं, लगभग 88 शव बरामद किए गए हैं।"

उन्होंने कहा कि आगे किसी प्रकार के हमले को रोकने के लिए समुदायों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।



अप्रैल में केब्बी में इसी तरह के एक हमले की पुनरावृत्ति हुई थी, जिसमें नौ पुलिसकर्मी और एक नागरिक रक्षा समूह के दो सदस्य मारे गए थे।

आईएएनएस
लागोस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment