तेहरान की तेल रिफाइनरी में लगी आग पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है

Last Updated 03 Jun 2021 04:31:59 PM IST

राजधानी तेहरान के दक्षिण में स्थित शाहिद टोंडगूयन रिफाइनरी में आग लगने के एक दिन बाद गुरुवार को भी पूरी तरह से आग नहीं बुझी है।


तेहरान की तेल रिफाइनरी में लगी आग पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है

डीपीए न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरानी राजधानी शहर के कई हिस्सों में धुएं के बड़े बादल फिर से देखे जा सकते हैं।

बुधवार शाम को बताया गया था कि आग पर काबू पा लिया गया है।

प्रवक्ता शकर खफेई ने राज्य प्रसारक को बताया कि इसका 95 प्रतिशत हिस्सा पहले ही जल चुका है। दमकलकर्मी और बचावकर्मी अगले कुछ घंटों में इसे साफ करना शुरू कर सकते हैं।

खफेई ने दोहराया कि आग में कोई मरा या घायल नहीं हुआ है, और घटना के कारण और नुकसान की सीमा की जांच आग बुझाने के काम के बाद की जाएगी।



अब तक, यह माना जा रहा है कि तकनीकी त्रुटि के कारण हादसा हुआ है।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि योजना के मुताबिक संयंत्र को जल्द से जल्द फिर से चालू कर दिया जाएगा।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment