चीन में पक्षियों से होने वाले संक्रमण का केस आया

Last Updated 01 Jun 2021 02:19:23 PM IST

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने मंगलवार को कहा कि चीन के जिआंगसु प्रांत में एवियन इन्फ्लूएंजा के एच10 एन3 स्ट्रेन के साथ एक मानव संक्रमित पाया गया है।


चीन में पक्षियों से होने वाले संक्रमण का केस आया

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनएचसी के हवाले से कहा कि झेनजियांग शहर के 41 वर्षीय व्यक्ति को 23 अप्रैल को बुखार और अन्य लक्षण दिखाई दिए थे। 28 अप्रैल को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आयोग ने कहा कि वह अब स्थिर स्थिति में है और मोटे तौर पर डिस्चार्ज होने के मानकों को पूरा कर चुका है।

एनएचसी ने कहा कि जिआंगसु में मरीज के सभी करीबी संपर्कों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है और आपातकालीन निगरानी शुरू कर दी गई है, जिसमें कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया है।

चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने 28 मई को नमूने का संपूर्ण-जीनोम अनुक्रमण किया और परिणाम एच10 एन3 वायरस के लिए पॉजिटिव था।



विशेषज्ञों के अनुसार, संपूर्ण-जीनोम विश्लेषण से पता चलता है कि एवियन-मूल वायरस मनुष्यों के लिए प्रभावी रूप से संक्रामक नहीं है। यह बड़े पैमाने पर फैलने का बहुत कम जोखिम पैदा करता है।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment