गाजा से दागी गई 90 मिसाइलें : इजरायल

Last Updated 18 May 2021 04:25:36 PM IST

इजरायल ने मंगलवार को कहा कि गाजा पट्टी से सोमवार की शाम से अब तक इजरायल की ओर 90 मिसाइलें दागी गयीं, जिनमें से 20 फिलिस्तीन की सीमा में ही गिरी हैं।


गाजा से दागी गई 90 मिसाइलें : इजरायल

इजरायली सेना ने कहा, ‘‘कल शाम सात बजे से आज सुबह सात बजे तक गाजा पट्टी से इजरायल की ओर 90 मिसाइलें दागी गयी। इनमें से करीब 20 मिसाइलें गाजा पट्टी की सीमा में ही गिर गयीं।’’

उल्लेखनीय है कि इस समय इजरायल तथा फिलिस्तीन के बीच काफी तनाव है और इजरायल हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है।

स्पूतनिक
यरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment