पाकिस्तान के वित्त मंत्री गाजा हिंसा पर यूएनजीए की बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क रवाना

Last Updated 18 May 2021 06:04:56 PM IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गाजा पट्टी में जारी हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के आपात सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क शहर के लिए रवाना हो गए हैं।


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

द एक्सप्री ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से कहा कि कुरैशी अंकारा के रास्ते अमेरिका की यात्रा करेंगे और न्यूयॉर्क के रास्ते में उनके साथ तुर्की, सूडान और फिलिस्तीन के समकक्ष प्रतिनिधि भी यात्रा में शामिल होंगे।

वह सोमवार रात इस्लामाबाद से रवाना हुए थे।

यूएनजीए का सत्र गुरुवार को होगा।

सूत्रों ने बताया कि सत्र में भाग लेने के अलावा कुरैशी संयुक्त राष्ट्र में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे।

2014 के बाद से घिरे हुए एन्क्लेव में इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच चल रहे संघर्ष में अब तक 59 बच्चों और 10 इजरायलियों सहित 204 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment