काबुल में स्कूल के पास विस्फोट में 25 की मौत, 52 घायल

Last Updated 09 May 2021 02:20:25 AM IST

अफगानिस्तान में काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक स्कूल के पास विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए।


काबुल : स्कूल के पास विस्फोट में 25 की मौत, 52 घायल

मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन के अनुसार, विस्फोट के बाद 52 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया।

डीपीए ने एरियन के हवाले से कहा कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा है।

उन्होंने पुष्टि की कि अफगान राजधानी के शिया-हजारा आबादी वाले इलाके, दश्त-ए-बरची में एक स्कूल के पास (स्थानीय समयानुसार) शाम 4.27 बजे विस्फोट हुआ।

एरियन ने कहा कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस हादसे के बारे में और जानकारी जुटा रही है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किस वजह से हुआ।



संभावित कारणों के बारे में परस्पर विरोधी जानकारी आ रही है, कुछ स्थानीय मीडिया प्रतिष्ठानों ने शुरू में कहा कि रॉकेटों से हमले के कारण हुए तीन विस्फोट हुए, जबकि अन्य रिपोर्टों  में बताया गया कि विस्फोट कार बम के कारण हुआ था।

इस घटना के बाद, नागरिकों की हत्या की निंदा करने के लिए कई लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अफगानिस्तान में तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों आतंकवादी समूह सक्रिय हैं।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment