इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हवाई हमला, दो इराकी गार्ड घायल

Last Updated 19 Apr 2021 02:49:45 PM IST

इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन बलों की मौजूदगी वाले सैन्य हवाई अड्डे को निशाना बनाकर रविवार को कई रॉकेट दागे गए, जिसमें दो इराकी गार्ड घायल हो गए हैं।


इराक : अमेरिकी सैन्य अड्डे पर किया गया हवाई हमला, 2 घायल

सेना ने इसकी जानकारी दी है। डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के मीडिया सेंटर ने अपने दिए एक बयान में कहा है कि उत्तरी बगदाद के बलाद एयरबेस पर पांच रॉकेट दागे गए।

इराकी सेना के कमांडर मेजर जनरल दिया मोहसेन ने इराक की आधिकारिक संवाद एजेंसी को बताया कि एयरबेस के अंदर दो रॉकेट धमाके किए गए, जिससे सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर है।

अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है।

हाल के दिनों में बगदाद के भारी—भरकम सुरक्षा वाले ग्रीन जोन को ईरान समर्थक समूहों द्वारा बार-बार निशाना बनाया जाता रहा है। यह जगह इराक में अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी सेनाओं का ठिकाना है।

आईएएनएस
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment