अफगान मस्जिद में फायरिंग, एक ही परिवार के 8 सदस्य मरे

Last Updated 18 Apr 2021 03:22:15 PM IST

अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की एक मस्जिद में अज्ञात बंदूकधारी के ताबड़तोड़ फायरिंग करने के कारण एक परिवार के कम से कम आठ सदस्यों की मौत हो गई।


अफगान मस्जिद में फायरिंग, एक ही परिवार के 8 सदस्य मरे

डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रांतीय गवर्नर जियाउल्हक अमरखेल ने कहा कि घटना प्रांतीय राजधानी जलालाबाद के पुलिस जिले नौ में हुई है।

अमरखेल ने कहा कि "शुरूआती निष्कर्ष बताते हैं कि घटना एक निजी भूमि पर विवाद के कारण हुई है।"

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे थे, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

विवादित भूमि के कारण संघर्ष पूरे अफगानिस्तान में आम बात हैं।



पिछले अप्रैल में एक ही प्रांत में विवादित भूमि को लेकर सशस्त्र संघर्ष में कम से कम छह आदिवासी सदस्य मारे गए और लगभग 20 अन्य घायल हो गए।

यह लड़ाई कई दिनों तक चली।

तालिबान और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का गढ़ नंगरहार मैदानी इलाकों में समृद्ध है और अफगानिस्तान में कृषि के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment