संदिग्ध IS आतंकवादियों ने इराक के तेल के कुएं को विस्फोट कर उड़ाया

Last Updated 17 Apr 2021 10:38:24 PM IST

इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के संदिग्ध आतंकवादियों ने शनिवार को एक तेल के कुएं को विस्फोट कर उड़ा दिया।


संदिग्ध आईएस आतंकवादियों ने इराक के तेल के कुएं को उड़ाया

उन्होंने कहा कि कुआं राजधानी बगदाद से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर किरकुक में बाई हसन तेल क्षेत्र का हिस्सा था।

समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

इससे पहले बगदाद के एक बाजार में हुए हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली थी।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, सदर शहर के शिया बहुल जिले में विस्फोट में कम से कम एक नागरिक की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए थे।

सुन्नी चरमपंथी समूह मुस्लिम शियाओं को विधर्मी मानता है।



जनवरी में, आईएस ने एक दोहरे आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें मध्य बगदाद में कम से कम 32 लोग मारे गए थे। यह शहर में लगभग तीन वर्षो में सबसे गंभीर आतंकी हमला था।

आईएएनएस
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment