अरब संसद ने सऊदी पर हाऊती के हमलों की निंदा की
Last Updated 13 Apr 2021 06:22:11 PM IST
अरब संसद (एपी) ने दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब के ठिकानों पर हाऊती मिलिशिया हमलों की निंदा की है।
अरब संसद ने सऊदी पर हाऊती के हमलों की निंदा की |
यह हमले विस्फोटक से लदी ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर किए गए। एपी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "सऊदी अरब में नागरिकों पर लगातार हमले अंतर्राष्ट्रीय कानून को लेकर हाऊती की चुनौती को दिखाते हैं। साथ ही इससे यह भी स्पष्ट होता है कि यमन में संकट को समाप्त करने के सभी राजनीतिक कोशिश समाप्त हो रही है।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब ने अपनी भूमि की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों के प्रति अपना समर्थन दोहराया है।
सऊदी के स्वामित्व वाले अल अरेबिया टीवी ने रविवार रात को बताया कि सऊदी के दक्षिणी सीमा शहरों की और दागे गए एक बैलेस्टिक मिसाइल और छह बम से लदे ड्रोन की पहचान की गई और उसे नष्ट कर दिया गया।
| Tweet |