इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने किया मतदान
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 2 साल के अंदर देश में हो रहे चौथे चुनाव में अपना वोट डाला है।
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने किया मतदान |
वे भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ एक और कार्यकाल पाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू ने यरुशलम के एक हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा, "यह लोकतंत्र का त्योहार है। इजरायल एक ऐसा खुशहाल देश है, जहां लोग मुस्कुराते हैं।"
मध्यमार्गी यश एटिड पार्टी के नेता और नेतन्याहू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी येर लापिद ने तेल अवीव में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "यह चुनाव आपराधिक परीक्षण का सामना कर रहे नेतन्याहू की शासन करने की क्षमता पता करने का एक जनमत संग्रह है। यह इजरायल के लिए सच सामने लाने का समय है।"
वहीं राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने भी इजरायलियों से वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "2 साल में 4 बार चुनाव होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता के विश्वास को खत्म करने वाले हैं, लेकिन केवल आप ही हैं जो चीजों को प्रभावित कर सकते हैं। इसके सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं है।"
देश भर के 13,685 मतदान केंद्रों पर स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे (0500 जीएमटी) से मतदान शुरू हुआ, जो कि रात 10 बजे (2000 जीएमटी) तक चलेगा। इन चुनावों में 38 पार्टियां मैदान में हैं और करीब 65,78,084 इजराइली नागरिक मतदान करेंगे। चुनाव के अधिकारिक नतीजे बुधवार सुबह से मिलने शुरू होंगे।
| Tweet |