नीदरलैंड ने 20 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते नीदरलैंड में 20 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
नीदरलैंड ने 20 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन |
इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को रूटे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आईसीयू में कोरोनावायरस के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। महामारी की तीसरी लहर साफ दिखाई देने लगी है। लिहाजा मौजूदा उपायों को बढ़ाया जा रहा है। मैं समझता हूं कि यह निराशाजनक है लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ रहा है।"
प्रधानमंत्री के अनुसार, मौजूदा लॉकडाउन उपायों में एकमात्र महत्वपूर्ण बदलाव यह किया गया है कि अब कर्फ्यू रात 9 बजे की बजाय 10 बजे शुरू होगा और सुबह 4.30 बजे तक जारी रहेगा।
सरकार ने नागरिकों को देश में ही रहने और 15 मई तक विदेश यात्रा न करने की भी सलाह दी है। डच नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड द एनवायरनमेंट ने मंगलवार को कहा कि 17 से 23 मार्च के बीच कुल 46,005 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि पिछले हफ्ते से 16 प्रतिशत ज्यादा है।
दुनिया के कई देशों की तरह नीदरलैंड में भी टीकाकरण चल रहा है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि जून की शुरुआत से इसमें तेजी आएगी।
| Tweet |