बांग्लादेश की आजादी के स्वर्णजयंती समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, तीन समझौतों पर बन सकती है सहमति

Last Updated 16 Mar 2021 04:04:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले सप्ताह निर्धारित ढाका दौरे के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच तीन सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।


बांग्लादेश की आजादी के स्वर्णजयंती समारोह में शामिल होंगे मोदी (फाइल फोटो)

मोदी बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती  तथा देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के अवसर पर यहां आने वाले हैं।    

विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने 17 मार्च से आरंभ होने जा रहे दस दिवसीय समारोह से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘बांग्लादेश के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है क्योंकि दस दिन के भीतर पहले कभी पांच राष्ट्राध्यक्ष और शासन प्रमुख (बगैर किसी सम्मेलन के) यहां नहीं आए।’’ उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा नेपाल, श्रीलंका, भूटान और मालदीव के राष्ट्राध्यक्ष एवं शासन प्रमुख इस समारोह में शिरकत करने वाले हैं।      

इस दौरे में मोदी प्रधानमंत्री शेख हसीना से वार्ता करेंगे तथा ढाका के आसपास तीन स्थानों पर जाएंगे।      

मोमेन ने कहा कि दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर सहमति बन सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘समझौतों पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी प्रत्येक एमओयू पर काम कर रहे हैं, एक या दो दिन में इनको अंतिम रूप दे दिये जाने की संभावना है।’’      

ढाका यात्रा के दौरान मोदी की तुंगीपारा स्षित गांव में बंगबंधु पवित्र स्थल की भी यात्रा कर सकते हैं। वह ढाका के बाहरी क्षेत्र में दो हिन्दु मंदिरों में भी जा सकते हैं।

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment