म्यांमार में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार की मौत

Last Updated 14 Mar 2021 05:34:30 AM IST

म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में शनिवार को चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।


यांगून के बाहरी इलाके में सैन्य शासन के विरोध में प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी दंगा रोधी पुलिस की गिरफ्त में।

म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले में तीन, जबकि देश के दक्षिण-मध्य में स्थित प्याय कस्बे में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।
दोनों स्थानों पर लोगों की मौत होने के बारे में सोशल मीडिया पर कई खबरें देखने को मिली हैं।

म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञ टॉम एंड्रयूज ने बृहस्पतिवार को कहा था कि ‘विश्वसनीय जानकारी’ के अनुसार म्यांमार में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना द्वारा एक फरवरी को आंग सान सू ची की सरकार का तख्तापलट करने के बाद से देश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

एपी
मंडाले


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment