बंगलादेश में आठ आतंकवादियों को सजा-ए-मौत

Last Updated 11 Feb 2021 12:49:31 AM IST

बंगलादेश में ढाका की एक अदालत ने जागृति पब्लिकेशंस के प्रकाशक फैसल अरफीन दीपेन की हत्या के मामले में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह अनसरुल्लाह बंगला टीम(एबीटी) के आठ सदस्यों को बुधवार को मौत की सजा सुनाई।


बंगलादेश में आठ आतंकवादियों को सजा-ए-मौत

ढाका आतंकवाद-निरोधक ट्रिब्यूनल के न्यायाधीश मोहम्मद मुजीबुर रहमान ने मामले की सुनवाई के बाद आठ आतंकवादियों को दोषी करार देते हुए यह सजा दी।
जिन आतंकवादियों को मृत्युदंड दिया गया, उनमें मोईनुल हसन शमीम, मोहम्मद अब्दुस सबुर, खैरुल इस्लाम, मोहम्मद अबु सिद्दकी सोहेल, मोजाम्मल हुसैन, मोहम्मद शेख अब्दुल्ला, सईद जियाउल हक और अकरम हुसैन शामिल हैं।

ढाका यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर अबुल कशेम फजलुल हक के पुा दीपेन की 31 अक्टूबर 2015 को ढाका में शाहबाग के समीप अजीज मार्केट स्थित उनके कार्यालय में हत्या कर दी गयी थी। शाहबाग पुलिस ने मामला दर्ज किया था और बाद में मामले को खुफिया शाखा को सौंप दिया गया।

वार्ता
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment