पाकिस्तान में ब्लैकआउट

Last Updated 11 Jan 2021 06:26:09 AM IST

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित अनेक शहरों में रविवार को बिजली आपूर्ति पूरी तरह से अथवा आंशिक तौर पर बहाल कर दी गई।


रावलपिंडी : ब्लैक आउट के बाद अंधेरे में वाहन चलाते लोग।

इससे पहले विद्युत वितरण प्रणाली में खामी के कारण देश के अनेक शहरों और कस्बों में शनिवार रात बिजली आपूर्ति ठप होने से हर ओर अंधेरा छाया रहा।

कई शहरों में शनिवार आधी रात के बाद लगभग एक ही समय बिजली आपूर्ति बाधित हुई। कराची, रावल¨पडी, लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान के अलावा कई अन्य शहरों के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री उमर अयूब खान ने कहा कि तकनीकी दल बिजली आपूर्ति बहाल करने के काम में लगा हुआ है। 

उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद, रावल¨पडी, लाहौर, मुल्तान, कराची और फैसलाबाद जैसे शहरों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से अथवा आंशिक तौर पर बहाल कर दी गई है लेकिन स्थिति सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा। खान और सूचना मंत्री शिबली फराज ने संवाददाताओं को बताया कि सिंध प्रांत में गुड्डू बिजली संयंत्र में बीती रात 11.41 बजे कोई खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

खान ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान को पूरी स्थिति के बारे में जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि किस वजह से बिजली आपूर्ति ठप हुई और प्रणाली में आवृत्ति अचानक 50 से गिरकर शून्य हो गई।

इससे पहले इस्लामाबाद के उपायुक्त हमजा शफकत ने ट्वीट कर कहा था कि ‘नेशनल ट्रांसमिशन डिस्पैच कंपनी’ की लाइनें खराब होने के कारण यह दिक्कत आई है। उन्होंने कहा,‘सबकुछ सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा।’

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment