हिंसा भड़काने के जोखिम का हवाला देकर ट्विटर ने बंद किया डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट

Last Updated 09 Jan 2021 12:46:59 PM IST

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 'हिंसा भड़काने के जोखिम' का हवाला देते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर उन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।


ट्विटर ने बंद किया ट्रंप का अकाउंट

ट्विटर ने यह प्रतिबंध ट्रंप समर्थकों द्वारा अमेरिकी कैपिटल पर हमला करने के दो दिन बाद लगाया है।

ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के हैंडल में उनके द्वारा फॉलो किए गए अकाउंट्स की संख्या 51 और उनके 8.87 करोड़ फॉलोअर्स की संख्या नजर आ रही है। साथ ही स्क्रीन के केंद्र में दो शब्द 'अकाउंड सस्पेंडेड' लिखे हुए हैं।

ट्विटर ने एक बयान में कहा है, "एट द रेट रियल डोनाल्ड ट्रंप अकाउंट से हाल ही में किए गए ट्वीट्स की करीबी समीक्षा करने और उनके संदर्भों को देखने के बाद हमने भविष्य में हिंसा को भड़काने के जोखिम को देखते हुए अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया है।"

इस बीच ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर एकाउन्ट ‘पोटुस’ पर ट्वीट किया कि वह चुप नहीं रहेंगे, लेकिन ट्विटर ने तत्काल इस पोस्ट को हटा दिया। उन्होंने व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘हम चुप नहीं रहेंगे। ट्विटर स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए नहीं है। वे अतिवादी वामपंथ को मंच प्रदान कर रहे हैं जहां विश्व भर में ऐसे बहुत से लोगो को बोलने की आजादी है।’’

यह बयान ट्विटर एकाउन्ट पर पोस्ट किया गया, लेकिन ट्विटर ने इसे तुरंत हटा दिया।उन्होंने कहा, ‘‘हम विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स से बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही एक बड़ी घोषणा की जायेगी।’’

ट्विटर ने अपने अवलोकन में 8 जनवरी के 2 ट्वीट को आधार बनाया है। इसमें पहला ट्वीट, "7.5 करोड़ महान अमेरिकी देशभक्त जिन्होंने मुझे वोट दिया है, उन्हें बता दूं कि अमेरिका फर्स्ट और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा आने वाले समय में भी जारी रहेगा। उनके साथ किसी भी तरह से गलत तरीके से अपमानजनक तरीके से व्यवहार नहीं किया जाएगा।" दूसरा ट्वीट, "यह उन सभी के लिए है जिन्होंने पूछा है कि मैं 20 जनवरी को उद्घाटन में नहीं जाऊंगा।"

ट्विटर ने कहा है कि ये दोनों ट्वीट्स को "देश में हुईं व्यापक घटनाओं के संदर्भ में और राष्ट्रपति के बयानों के उस पैटर्न के संदर्भ में देखने की जरूरत है, जिसने लोगों के उकसाया है। यहां कि हिंसा के लिए भी आगे बढ़ाया है। ट्रंप की भाषा हमारी हिंसा की नीति के खिलाफ है।"

ट्विटर ने 20 जनवरी के शपथ ग्रहण से पहले एक अन्य संभावित हमले की आशंका को देखते हुए भी यह कदम उठाया है।

बता दें कि इससे पहले 6 जनवरी की शाम को ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को 12 घंटों के लिए बंद कर दिया था। क्योंकि ट्रंप द्वारा एक वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल में कांग्रेस को जो बाइडेन की जीत की पुष्टि करने की प्रक्रिया को रोकने की कोशिश करते हुए हमला कर दिया था। हमले में कैपिटल पुलिस अधिकारी समेत 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
 

आईएएनएस/वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment