शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की

Last Updated 30 Dec 2020 12:21:57 AM IST

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 28 दिसंबर की रात को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने एक दूसरे और दोनों देशों की जनता को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की (file photo)

शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 2020 चीन और रूस समेत पूरे विश्व के लिए एक अत्यंत असाधारण साल रहा है। संकट के समय चीन-रूस संबंधों का विशिष्ट लाभ और अनमोल मूल्य अधिक स्पष्ट दिखता है। दोनों देशों ने एक दूसरे को मदद देकर साथ-साथ कठिन समय काटा और एक दूसरे के केंद्रीय हितों से जुड़े सवालों पर पारस्परिक समर्थन बनाए रखा, जिसने दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय विश्वास और मित्रता जाहिर की है।


शी चिनफिंग ने बल दिया कि चीन रूस मैत्रीपूर्ण सहयोग समझौते में निर्धारित पीढ़ी दर पीढ़ी मित्रता अवधारण और नयी किस्म वाले अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सिद्धांत अंतरराष्ट्रीय संबंधों के इतिहास में एक महान पहल है। अगले साल दोनों पक्षों को इस समझौते की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर अधिक बड़े दायरे में अधिक गहराई से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहिए।



शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और रूस रणनीतिक समन्वय मजबूत करने से दोनों देशों का दमन करने वाली किसी भी कुचेष्टा की कारगर रोकथाम कर सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की सुरक्षा के लिए मजबूत आवरण स्थापित करेंगे। चीन रूस के साथ नये युग में सर्वांगीण रणनीतिक समन्वय साझेदारी का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वहीं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद रूस-चीन संबंधों का स्थिर विकास हो रहा है। दोनों देश महामारी के मुकाबले में एक दूसरे का समर्थन करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग आगे बढ़ा रहे हैं। रूस ²ढ़ता के साथ दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक समन्वय साझेदारी को अधिक ऊंचे स्तर पर ले जाने में संलग्न रहेगा।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment