ट्रंप प्रशासन राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी सूचनाएं नहीं दे रहा : बाइडेन

Last Updated 30 Dec 2020 01:13:22 AM IST

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला प्रशासन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम क्षेत्रों पर उनके सत्ता हस्तांतरण दल को सभी जानकारियां मुहैया नहीं कर रहा है, जो कि ‘गैरजिम्मेदाराना है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा’ है।


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (file photo)

डेलावेयर के विलमिंगटन में बाइडेन ने सोमवार को कहा, उनकी टीम को सत्ता हस्तांतरण के लिए आवश्यक जानकारी हासिल करने में रक्षा मंत्रालय और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय में ‘राजनीतिक नेतृत्व’ द्वारा उत्पन्न की गईं ‘बाधाओं’ का सामना करना पड़ रहा है। बाइडेन ने कहा, अभी हमें निवर्तमान प्रशासन से महत्वपूर्ण सुरक्षा क्षेत्रों से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी नहीं मिल रही है। मेरा मानना है कि यह गैरजिम्मेदाराना रवैया है। उन्होंने आगाह किया कि उनके दल को रक्षा विभाग की बजट प्रक्रिया में ‘पूरी पारदर्शिता’ चाहिए ताकि भ्रम उत्पन्न करने वाले उन सभी स्थितियों से बचा जा सके, जिनका विरोधी फायदा उठा सकते हैं। बाइडेन को विदेशमंत्री, रक्षामंत्री और गृहमंत्री पद के लिए नामित सांसदों तथा भावी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सहित राष्ट्रीय सुरक्षा टीमों के सदस्यों एवं सलाहकारों ने महत्वूपर्ण जानकारी मुहैया कराने कराई थी, जिसके बाद उनका यह बयान आया है।



अमेरिका को चीन का सामना करने के लिए गठबंधन की जरूरत
बाइडेन ने कहा कि अमेरिका को चीन का सामना करने के लिए समान विचारधारा वाले देशों का गठबंधन बनाने की जरूरत है। बाइडेन ने सोमवार को कहा, जब हम व्यापारिक क्षति, प्रौद्योगिकी, मानवाधिकारों और अन्य मोचरें पर चीन की सरकार को जवाबदेह ठहराते हैं और उनके साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं, ऐसे समय में समान विचारधारा वाले सहयोगी देशों के साथ साझा हित और हमारे साझा मूल्यों के गठबंधन से हमारी स्थिति मजबूत होगी।

एजेंसियां
विलमिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment