यूएन महासचिव गुटेरेस ने की अपील- कोरोना को हराने के लिए एक हो दुनिया

Last Updated 29 Dec 2020 01:14:46 PM IST

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को हराने के लिए दुनिया भर के सभी देशों से एकजुट होने का आहवान किया है।


कोरोना को हराने के लिए एक हो दुनिया: गुटेरेस (फाइल फोटो)

गुटेरेस ने सोमवार को जारी नए साल के संबोधन में कहा, ‘‘2020 परीक्षणों, त्रासदियों और आंसुओं का साल रहा है। गरीबी, असमानता और भुखमरी बढ़ रही है। नौकरियां समाप्त हो रही हैं तथा कर्ज बढ़ रहे हैं। बच्चे संघर्ष कर रहे हैं। घरों में हिंसा बढ़ रही है और हर जगह असुरक्षा बढ़ रही है।’’ उन्होंने कहा कि देशों को ‘एकता और एकजुटता ’ के साथ काम  करना चाहिए, जिससे कि दुनियाभर में आशा की किरणों पहुंच सकें।

महासचिव ने कहा, ‘‘2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन में कमी, 2050 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लिए एक वैश्विक गठबंधन बनाने की है। प्रत्येक व्यक्ति, सरकार, शहर और व्यवसाय बेहतर भविष्य बनाने में भूमिका निभा सकते हैं। हम साथ मिलकर रहें और प्रकृति के साथ शांति बनाए रखें, जलवायु संकट से निपटें, कोविड-19 के प्रसार को रोकें तथा 2021 को हीलिंग वर्ष बनाएं।’’

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक 17.74 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा 8.12 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हैं।
 

स्पूतनिक
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment