शेख हसीना और मोदी के बीच वार्ता के नतीजों से बांग्लादेश खुश है :बांग्लोदशी विदेश मंत्री

Last Updated 18 Dec 2020 01:27:27 AM IST

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी के बीच हुई वार्ता के नतीजों से ढाका खुश है।


बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन

उन्होंने कहा कि शिखर बैठक के दौरान सभी मुद्दों पर बातचीत हुई।

हसीना ने बृहस्पतिवार को मोदी के साथ संयुक्त रूप से भारत-बांग्लादेश ऑनलाइन शिखर बैठक की।

इस दौरान विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मोमेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने भारत के साथ हर तरह के मुद्दे उठाए, जो भारत के साथ हमारे (मुद्दे) हैं..शिखर बैठक बहुत अच्छी रही (और) हम खुश हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में आस्त किया कि वह भारतीय सीमा प्रहरियों से कहेंगे कि वे घातक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करें।’’

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment