शी चिनफिंग ने छांगअ-5 मिशन की सफलता पर दी बधाई

Last Updated 18 Dec 2020 01:15:43 AM IST

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चंद्रयान छांग अ-5 द्वारा नमूने लेकर पृथ्वी पर सफल लैंडिंग करने पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है।


शी चिनफिंग ने छांगअ-5 मिशन की सफलता पर दी बधाई

संदेश में चीनी राष्ट्रपति ने चंद्र अन्वेषण परियोजना मिशन के कमान और छांग अ-5 मिशन में भाग लेने वाले सभी वैज्ञानिकों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनका अभिवादन किया। शी चिनफिंग ने संदेश में कहा कि चीन के सबसे जटिल और सबसे बड़े तकनीकी अवधि वाले एयरोस्पेस सिस्टम प्रोजेक्ट के रूप में छांग अ-5 चंद्रयान मिशन में चीन ने पहली बार पृथ्वी के बाहर खगोलीय पिंड से नमूना प्राप्त कर वापस लौटने का लक्ष्य पूरा किया। जो चीन के एयरोस्पेस उद्योग का एक बड़ा कदम है और चंद्रमा की उत्पत्ति व सौर प्रणाली के विकास इतिहास के प्रति मानव जाति की वैज्ञानिक समझ को बढ़ाने में योगदान देगा।

शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि मानव जाति के अंतरिक्ष अन्वेषण के कदम अंतहीन हैं। आशा है कि चीनी अंतरिक्ष यात्री सपने का पीछा करते हुए साहस के साथ अन्वेषण करने, एकजुट होकर कठिनाइयों को दूर करने और सहयोग व समान जीत की चंद्र अन्वेषण भावना का विकास करेंगे, कदम ब कदम अंतरिक्ष अन्वेषण शुरू करेंगे और एक अंतरिक्ष ताकत के निर्माण, चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान, मानव जाति के शांतिपूर्ण रूप से अंतरिक्ष का उपयोग करने और मानव साझे भाग्य के समुदाय का निर्माण बढ़ाने में अधिक से अधिक अग्रणी योगदान देंगे।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment