ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- BJP को समाजवादी पार्टी दिल्ली में जीत दिलाने जा रही है

Last Updated 08 Jan 2025 03:36:57 PM IST

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर बुधवार को जोरदार तंज कसा।


दावा किया कि भाजपा को जीत दिलाने के लिए ही सपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रही है। उन्होंने अपने दावे के सपोर्ट में कुछ मिसाल भी दी।

न्यूज एजेंसी से बातचीत में राजभर ने कहा, "भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जा रही है। इतिहास गवाह है जब अखिलेश यादव मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में गई तो वहां भाजपा की सरकार बनी। उत्तराखंड गए तो वहां पर भाजपा की सरकार बनी। अब दिल्ली जा रहे हैं तो वहां पर भाजपा को जिताने का काम करेगी।

दरअसल, चुनावी तारीख का ऐलान होने के बाद सपा प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने और मंच साझा करने की बात कही थी। सपा मुखिया ने स्पष्ट किया कि उनका समर्थन उसी पार्टी के लिए होगा जो भाजपा को हराने में सक्षम होगी।

इसके बाद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अखिलेश यादव को थैंक्यू भी कहा।

राजभर ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से एनडीए की जीत का दम भरा। विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे भगवान राम को नहीं मानते। हमारे विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, "चलो अयोध्या चलते हैं, हम सुविधाएं दे रहे हैं", लेकिन कोई नहीं गया। एक भी समाजवादी सदस्य नहीं गया। आज, वे आशीर्वाद मांगते हैं। 8 फरवरी को इस सीट पर एनडीए की जीत होगी।

सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक पर यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने कहा, "भारतीय समाज पार्टी की बैठकों में शामिल होने के लिए लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "हम कह रहे हैं कि अखिलेश जी जाएंगे तो हम भी उनके साथ जाएंगे। उनसे पूछिए कि उन्हें साथी की जरूरत है या नहीं, हम साथ जाएंगे और उनके साथ गंगा जी में डुबकी लगाएंगे।"

उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन बड़े स्तर पर हो रहा है इसे लेकर भारत सरकार का स्वास्थ्य विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। पूरी तैयारी कर ली गई है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment