3 सप्ताह में ढाई सौ अफगानी सैनिक मारे गए : रिपोर्ट

Last Updated 24 Jul 2020 05:50:51 AM IST

पिछले तीन सप्ताह में देश के 11 प्रांतों में तालिबान द्वारा किए गए 220 हमलों में अफगान सुरक्षा बल के कम से कम 250 सदस्य मारे गए और 300 से अधिक घायल हुए हैं।


3 सप्ताह में ढाई सौ अफगानी सैनिक मारे गए : रिपोर्ट

टोलो न्यूज रिपोर्ट ने संकेत दिया है कि हताहतों में देश के उत्तर और दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों में सरकारी बलों के सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है।

अफगान सरकार ने सटीक संख्या नहीं बताई है लेकिन जोर दिया है कि तालिबान के हताहतों की संख्या सुरक्षा बलों के हताहतों की तुलना में ‘‘दोगुनी’’ है। 29 फरवरी को दोहा में हस्ताक्षर किए गए यूएस-तालिबान शांति समझौते के तहत, तालिबान इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि वह प्रमुख राजमागरें और प्रांतीय राजधानियों पर हमले नहीं करेगा।

हालांकि टोलो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के दिनों में काबुल-कंधार, बागलान-समंगन और काबुल-नांगरहार राजमागरें पर बड़े पैमाने पर हमले हुए हैं।  11 प्रांतों में से कुंदुज में भारी झड़पें हुई हैं। हाल ही में हुई हिंसा में मरने वाले अफगानी नागरिकों की संख्या में भी वृद्धि की है।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment