ट्रंप ने चीन का सामना करने के लिए बनाई युद्ध संबंधी योजना : स्टीव

Last Updated 22 Jul 2020 06:17:05 AM IST

व्हाइट हाउस के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) का ‘सामना’ करने और फिर उसे ‘मात देने’ के लिए ‘युद्ध संबंधी योजना’ तैयार की है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (File photo)

बैनन ने सोमवार को कहा कि इस योजना में ‘चीन के कब्जे वाले तिब्बत’ की सीमाओं पर भारत में सहयोगियों को समर्थन देना भी शामिल है। उन्होंने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘आप चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के छल को उजागर करने के लिए पहले सामना करने और फिर उसे मात देने के लिए तैयार की गई युद्ध संबंधी समेकित योजना को देख रहे हैं।

बैनन ने कहा कि राष्ट्रपति की ‘अपनी तरह की युद्ध परिषद’ ने सीपीपी से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, एफबीआई प्रमुख, विदेश मंत्री और अटॉर्नी जनरल की टीम बनाई है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ’ब्रॉयन, एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे और अटॉर्नी जनरल विलियम बार्र ने पिछले तीन सप्ताह में चीन के खिलाफ तीन बड़े भाषण दिए हैं। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ इस सप्ताह चीन के खिलाफ भाषण देने वाले हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment