अमेरिका में चीन को अदालत में घसीटने की इजाजत देने वाला बिल पेश

Last Updated 22 Jul 2020 06:06:24 AM IST

अमेरिका के कई प्रभावशाली रिपब्लिकन सांसदों ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी फैलाने में चीन की भूमिका के लिए उस पर संघीय अदालत में मुकदमा चलाने की अनुमति देने वाला एक विधेयक सोमवार को सीनेट में पेश किया।


अमेरिका में चीन को अदालत में घसीटने की इजाजत देने वाला बिल पेश

‘कोविड पीड़ितों के लिए नागरिक न्याय कानून’ संघीय अदालतों को उन दावों को सुनने का अधिकार देता है कि कोविड-19 के लिए चीन जिम्मेदार है या उसने इसे फैलाने में काफी योगदान दिया है।

सांसदों मार्था मैकसेली, मार्शा ब्लैकबर्न, टॉम कॉटन, जोश हावले, माइक राउंड्स और थोम टिलिस द्वारा पेश किया गया यह विधेयक चीन की उन लापरवाह कार्रवाइयों के लिए उससे उसकी संप्रभु प्रतिरक्षा को छीनता है जिससे वैश्विक महामारी फैली।

साथ ही यह संघीय अदालतों को चीनी संपत्तियों को जब्त करने का भी अधिकार देता है। इस विधेयक का स्वरूप काफी हद तक 2016 के आतंकवाद के प्रायोजकों के खिलाफ न्याय कानून (जास्टा) जैसा है जो आतंकवाद खासकर 9/11 के पीड़ितों को अधिक कानूनी उपचार उपलब्ध कराता है।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment