मलीहा लोधी ने फिर करायी पाकिस्तान की फजीहत, ब्रिटिश PM को लिख दिया ‘विदेश मंत्री’

Last Updated 24 Sep 2019 09:57:17 AM IST

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने बड़ी चूक करते हुए ट्विटर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ‘विदेश मंत्री’ लिख दिया।


संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी (फाइल फोटो)

लोधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की।’’     

उन्होंने ट्वीट के साथ दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक की एक तस्वीर भी साझा की।    

लोधी ने करीब एक घंटे बाद ट्वीट हटाते हुए कहा, ‘‘पिछले ट्वीट में लिखने में हुई गलती के लिये माफी।’’     

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मलीहा की वजह से पाकिस्तान की फजीहत हुई हो।      

लोधी ने 2017 में संयुक्त राष्ट्र में एक घायल लड़की की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि यह तस्वीर कश्मीर में ‘क्रूरता’ का सबूत दे रही है, लेकिन वह तस्वीर 17 वर्षीय फलस्तीनी लड़की की निकली जो गाजा में इजराइल के हमले में घायल हो गयी थी। यह तस्वीर 2014 में पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर हेदी लेवीन ने खींची थी।

भाषा
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment