अमेरिका से कोई वार्ता नहीं : खामनेई

Last Updated 18 Sep 2019 04:12:54 AM IST

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई ने मंगलवार को कहा कि ईरान किसी भी स्तर पर अमेरिका के साथ बातचीत नहीं करेगा।


ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई (file photo)

खामनेई ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, ईरान पर दवाब बनाने की अमेरिकी नीति का कोई फायदा नहीं होगा। देश के लोग अमेरिका के साथ किसी भी स्तर पर बातचीत करने के खिलाफ एकजुट है।

खामनेई के अनुसार अमेरिका के साथ बातचीत करने का मतलब होगा कि उसकी अधिकतम दबाव बनाने की नीति सफल हो गई है और इसके बाद उसके लिए ईरान पर अपनी इच्छाओं को लादना संभव हो जाएगा। उन्होंने कहा, इसी वजह से ईरान के राष्ट्रपति, विदेशमंत्री से लेकर हर स्तर के अधिकारी ने सर्वसम्मति से कहा है, हम अमेरिका के साथ बातचीत नहीं करेंगे, चाहे यह द्विपक्षीय हो या बहुपक्षीय।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने कहा था कि देश के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की कोई योजना नहीं बनाई है।

अमेरिका के रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने सितम्बर की शुरुआत में कहा था कि ईरान बातचीत की ओर झुकता हुआ दिख रहा है। पिछले वर्ष अमेरिका ने ईरान परमाणु समझौते से अलग होने के बाद ईरान के खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे।

स्पूतनिक
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment